धनबाद: जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान न्यायाधीशों ने प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था, इसलिए आयोग के द्वारा वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। साथ ही लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, सैयद सलीम फातमी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, न्यायिक पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।