देवघर: नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल ने फुटपाथ दुकानदारों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी सम्मान के साथ रोजगार देने के लिए सरकार व नगर निगम प्रशासन प्रतिबद्ध है।
ऐसे में आप सभी फुटपाथ विक्रताओं से अपील होगी कि दुकानों के आस-पास साफ-सफाई के साथ-साथ प्लास्टिक के उपयोग को बंद करें, ताकि नगर निगम क्षेत्र को साफ व स्वच्छ रखा जा सके।
साथ हीं कचड़ा फेंकने के लिए डस्टबीन का उपयोग अवश्य रूप से करें। इस दिशा में वर्तमान में कुल चिन्हित एवं निबंधित 3109 फुटपाथ विक्रेता नगर निगम क्षेत्र में हैं।
इसके अलावे भुरभुरा मोड़ में एक सर्व सुविधा युक्त (बिजली, पानी, शौचालय, पार्किंग आदि) वडिंग जोन का निर्माण कर, चिन्हीत 56 फुटपाथ विक्रेताओं को आवंटित कर दिया गया है।
जल्द हीं दो अन्य वेडिंग जोन हथगढ़ एवं बसमत्ता में निर्माणाधीन है। साथ हीं प्रत्येक वार्ड में वैडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है।
मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा, सिटी मैनेजर हिमांशु शेखर, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण के लिए निबंधन कैम्प का आयोजन शिवलोक परिसर में किया गया था।