धनबाद: रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर हेड कांस्टेबल (Head Constable) का क्षत-विक्षत शव सोमवार की सुबह मिला है। उनकी पहचान जितेन्द्र सिंह (50) के रूप में हुई है।
वे RPF पोस्ट के हेड कांस्टेबल थे। वह ड्यूटी पर तैनात थे। उनका शव गोमो स्टेशन (Gomo Station) के कुछ ही दूरी पर स्थित पावर हाउस (Power House) के समीप मिला।
उनका शव GRP ने अहले सुबह लगभग तीन बजे बरामद किया। इसके बाद पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए धनबाद भेज दिया।
लोग कई तरह के चर्चा कर रहे हैं
इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही घर में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं गोमो स्टेशन के GRP थाना में रखे शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई।
लोग भी कई तरह के चर्चा कर रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, आखिर उनकी मौत कैसे हुई।