Mutual Funds Investing : म्युचुअल फंडों (Mutual Funds) के पास मौजूद संपत्तियां (AUM) नवंबर में पहली बार 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गईं।
शेयर बाजार (Share Market) में लगातार तेजी के कारण बीते महीने इसमें रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। नवंबर में निफ्टी 500 में आई तेजी से AUM में 8 फीसदी का उछाल आई है।
म्युचुअल फंडों के संगठन Amphi के आंकड़ों के मुताबिक मार्च आखिर की AUM के मुकाबले एक्टिव इक्विटी योजनाओं (Active Equity Plans) की संपत्तियां 34 फीसदी या 5.2 लाख करोड़ रुपये बढ़ी हैं।
शेयर बाजार में मार्च के बाद आई तेजी और फंडों में निवेश बढ़ने से AUM में जोरदार इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2024 में 30 नवंबर तक निफ्टी 15.7 फीसदी और सेंसेक्स 13.4 फीसदी बढ़ा है।
इन 8 महीनों में म्युचुअल फंडों ने एक्टिव इक्विटी योजनाओं (Active Equity Plans) में 95,800 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है, जो वित्त वर्ष 2023 की समान अवधि में 90,680 करोड़ रुपये था।
नवंबर में एक्टिव इक्विटी योजनाओं में 15,536 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो अक्टूबर की तुलना में 22 फीसदी कम है मगर चालू वित्त वर्ष के औसत से ज्यादा है।
नवंबर में सकल निवेश 11 फीसदी कम होकर 38,885 करोड़ रुपये रहा। इन योजनाओं से निकासी लगभग 23,350 करोड़ रुपये रही, जो अक्टूबर में भी करीब इतनी ही थी।
30 लाख से ज्यादा नए SIP खाते खोले गए
बाजार के जानकारों के मुताबिक दीवाली और बैंक में छुट्टियों के कारण संभवत: नवंबर में इक्विटी योजनाओं (Equity Plans) में निवेश प्रभावित हुआ है।
कई संपत्तियों में आवंटन श्रेणी वाली योजनाओं में निवेश जारी रहा। SIP ने भी नए निवेशक आकर्षित किए। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए और नवंबर में इसमें कुल 17,073 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश हुआ।
अक्टूबर में SIP में 16,928 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। इस दौरान 30 लाख से ज्यादा नए SIP खाते खोले गए। म्युचुअल फंड उद्योग की कुल AUM 5 फीसदी बढ़कर 49 लाख करोड़ रुपये हो गई और यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से इक्विटी योजनाओं (Equity Plans) में निवेश का मूल्य बढ़ने की वजह से हुई है।