मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अधिकारियों को कोरोना महामारी के कारण नीरा का बाधित उत्पादन फिर से शुरू कराने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके व्यवसाय से लोगों की आमदनी में तीन से चार गुना की वृद्धि होगी।
श्री कुमार ने बुधवार को यहां समाहरणालय सभाकक्ष में मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले में समाज सुधार अभियान की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि बिहार के तीन जिलों में नीरा का उत्पादन कार्य बहुत अच्छे ढंग से शुरू कराया गया था।
कोरोना के कारण यह कार्य शिथिल पड़ गया है। नीरा का उत्पादन शुरू करायें। इसके व्यवसाय से आमदनी में तीन से चार गुणा की वृद्धि होगी। नीरा स्वास्थ्यवर्द्धक, उपयोगी एवं स्वादिष्ट पेय पदार्थ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीरा उत्पादन के कार्य को बाहर के व्यापारी से भी लिंक करायें ताकि इसका व्यवसाय और फायदेमंद हो सके।
तमिलनाडु की टीम यहं आयी थी और सर्वे के दौरान कहा था कि यहां के ताड़ के वृक्ष में तमिलनाडु की अपेक्षा नीरा उत्पादन की ज्यादा क्षमता है।
उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से ताड़ी के कारोबार से जुड़े समुदाय को नीरा उत्पादन के लिए प्रशिक्षित करायें। नीरा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार भी करायें।