मुजफ्फरपुर: इस साल भी लोगों को मुजफ्फरपुर की विश्व प्रसिद्ध शाही लीची का भरपूर स्वाद नहीं मिलेगा।
ऐसे जनवरी के पहले सप्ताह में मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण होगा। इस वर्ष 4 जनवरी के बाद ही दिन और रात का तापमान लगातार बढ़ने लगा।
करीब एक माह पहले ही अनुकूल तापमान मिल जाने से मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में लीची व आम के बागानों में मंजर निकल आए हैं।
मंजर में परागण के लिए तापमान बढ़ना जरूरी हाेता है। लेकिन, दोबारा तापमान गिरने लगा है। इससे लीची के फलन में 30 से 40% तक कमी आने की आशंका है।