अनुज ने शादी के बाद दो बार ही बनाए शारीरिक संबंध, बाकी समय अपनी मां के साथ… पति को जहरीली कॉफी पिलाने वाली पिंकी की सफाई

अनुज शर्मा की पत्नी पिंकी, जिस पर अपने पति को जहर देने का आरोप है, ने अब एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है। उसने इस पूरे घटनाक्रम को साजिश करार देते हुए अनुज पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं

News Update
3 Min Read

Pinky who gives poisonous coffee: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पति को जहरीली कॉफी (Poisonous Coffee) पिलाने के मामले में नया मोड़ आ गया है।

अनुज शर्मा की पत्नी पिंकी, (Anuj Sharma’s wife Pinky) जिस पर अपने पति को जहर देने का आरोप है, ने अब एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है। उसने इस पूरे घटनाक्रम को साजिश करार देते हुए अनुज पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं।

शादी के बाद से ही रिश्तों में तनाव, पत्नी का दावा

पिंकी ने बताया कि उसकी शादी Anuj Sharma  से 19 फरवरी 2023 को हुई थी, लेकिन दो साल बीतने के बावजूद उनका वैवाहिक जीवन सामान्य नहीं था।

उसने आरोप लगाया कि अनुज ने शादी के बाद सिर्फ दो बार ही शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाए और बाकी समय अपनी मां के साथ सोते थे। जब भी वह संबंध बनाने की बात कहती, अनुज टालमटोल कर देते।

कॉफी में जहर देने का आरोप, पत्नी ने बताया साजिश

पिंकी पर अपने पति को जहर देने का आरोप लगा है, लेकिन उसने इसे पूरी तरह से साजिश करार दिया। उसने बताया कि दूध की थैली और कॉफी पाउच अनुज ही लेकर आए थे और इसे उसके कमरे में बिस्तर पर रखा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसने दो कप कॉफी बनाई, एक अनुज को दी और दूसरी खुद पी। गर्म होने के कारण वह बर्तन धोने चली गई। कुछ देर बाद अनुज घर से बाहर चले गए और फिर देर रात पुलिस उनके घर पहुंच गई।

पति की हालत बिगड़ने पर मामला बढ़ा, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने Pinki से पूछताछ करते हुए पूछा कि उसने अपने पति को जहर क्यों दिया। पिंकी का कहना है कि अनुज कॉफी पीने के बाद अपने भाई शाहरुख के पास दवा लेने गए थे क्योंकि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। उसने दावा किया कि अनुज ने उसे फंसाने के लिए यह पूरी योजना बनाई थी।

पुलिस की जांच जारी, दोनों पक्षों के बयान दर्ज

अब पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और सबूत जुटाए जा रहे हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके। मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी, यह पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

Share This Article