मुजफ्फरपुर के स्कूल में पेड़ की डाल गिरने से 5 बच्चे घायल

हालांकि स्कूल के शिक्षकों ने आनन फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भिजवाया और इसकी सूचना सभी बच्चों के परिजनों को दी गई

News Aroma Media
1 Min Read

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोथहा माल (Primary School Motaha Maal) में शुक्रवार को प्रार्थना कर रहे बच्चों के ऊपर अचानक पीपल के एक बड़े पेड़ की डाल टूट कर गिर गयी। इस घटना में 5 बच्चे घायल हो गए।

इसके बाद स्कूल में चीख पुकार मच गयी। हालांकि स्कूल के शिक्षकों ने आनन फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए SKMCH मेडिकल कॉलेज भिजवाया और इसकी सूचना सभी बच्चों के परिजनों को दी गई। इस बात की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होने लगे।

स्कूल के शिक्षकों द्वारा मेडिकल कॉलेज भेजा गया

विद्यालय के हेड मास्टर भरत कुमार ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित है। घायल पांच बच्चों में से एक बच्चे का थोड़ी ज्यादा चोट है। सभी को इलाज के लिए स्थानीय लोग और स्कूल के शिक्षकों द्वारा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Share This Article