चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा है कि उन्हें कोविड-19 वैक्सीन की जरूरत नहीं है क्योंकि वैक्सीन ट्रायल के दौरान उनका एंटीबॉडी काउंट चैक किया गया था, तो वह बहुत हाई था।
सोमवार को वर्चुअल तौर पर कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण का उद्घाटन करने के बाद विज ने बताया कि उन्हें तत्काल वैक्सीन लेने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने ट्वीट में कहा, आज कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण लोगों के लिए शुरू हो रहा है। अब उनमें इस टीके को लेने के लिए कोई झिझक नहीं होनी चाहिए।
हालांकि, मैं अभी कोविड वैक्सीन नहीं ले पाउंगा क्योंकि कोविड संक्रमण होने के बाद मेरा एंटीबॉडी काउंट 300 है, जो कि बहुत ज्यादा है।
ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि मैंने पहले ट्रायल के दौरान वैक्सीन लिया था, लिहाजा अभी मुझे वैक्सीन लेने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेने के बाद दिसंबर में विज को कोरोनावायरस संक्रमण हो गया था।