मेरी जिंदगी खतरे में: इमरान खान

News Aroma Media
2 Min Read

इस्लामाबाद: विपक्षी खेमे की साजिश में अपने हाथों से सत्ता छीनती देखकर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नया दावा किया है कि उनकी जिंदगी खतरे में है।

अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के लिये अमेरिका को जिम्मेदार ठहराने वाले इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें गत साल अगस्त से ही अपनी हत्या की साजिश का पता है।

जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश की सुरक्षा एजेंसियों ने यह खुलासा किया था कि उन्हें जान से मारने की साजिश की जा रही है, जिसका पर्दाफाश किया गया है।

डॉन के मुताबिक पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने भी शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का भंडाफोड़ किया है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेसियों की रिपोर्ट के बाद सरकार के निर्णय से प्रधानमंत्री की सुरक्षा बढ़ायी गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता फैसल वावदा ने यह दावा किया था कि देश को बेचने के इनकार करने पर प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश की गयी।

वावदा ने एक टीवी चैनल को कहा था कि इमरान खान की जान को खतरा है। पता नहीं आपने पत्र में परिणाम के बारे में पढ़ा कि नहीं। यह जान से माारने की धमकी है। इमरान खान साहब की हत्या करने का जिक्र किया गया है उसमें।

Share This Article