मेरी मां ने मुझसे कहीं ज्यादा झेला है : सारा अली खान

Central Desk
2 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड की नई पीढ़ी की स्टार सारा अली खान ने खुलासा किया है कि कभी-कभी ऐसा होता है, जब वह सकारात्मक महसूस नहीं करती हैं।

ऐसे समय में उनकी मां और बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह ही वह इंसान होती हैं, जो उनकी सारी समस्याएं सुलझा देती हैं।

अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा ने आईएएनएस को बताया, कई दिन ऐसे होते हैं जब मैं सकारात्मक महसूस नहीं करती हूं।

यह सामान्य बात है और यह सब जीवन का हिस्सा है। तब मुझे लगता है कि मेरे पास एक महान मां है और वो मेरी हर समस्या का हल है।

उनके जैसी मां होने के बाद यह संभव ही नहीं है कोई सकारात्मक न रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह आगे कहती हैं, मुझे लगता है कि मेरे मुकाबले उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है।

यदि वह इस रास्ते पर सिर ऊंचा करके चल सकती हैं और उनकी बेटी भी ऐसा ही करे तो मैं भी आपकी प्रशंसा पाने के योग्य हो जाऊंगी।

काम को लेकर बात करें तो सारा की हाल ही में फिल्म कुली नं 1 डिजिटली रिलीज हुई थी। अब वे अतरंगी रे में अक्षय कुमार, धनुष और निमरत कौर के साथ नजर आएंगी।

इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और फिल्म हिमांशु शर्मा ने लिखी है।

Share This Article