India Pneumonia Case: चीन में फैली बीमारी ने अब भारत में भी दस्तक दे दिया है। उत्तराखंड में चीन में फैली बीमारी को लेकर Alert जारी किया गया था। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद हर एक चीज पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी।
इसी क्रम में उत्तराखंड के बागेश्वर में दो बच्चों में इन्फ्लूएंजा (Influenza) जैसे लक्षण पाए गए हैं। इसको लेकर बच्चों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
चीन में तेजी से बच्चों में श्वास संबंधी संक्रमण फैल रहा
चीन में तेजी से बच्चों में श्वास संबंधी संक्रमण फैल रहा है। हर रोज वहीं बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना के बाद अब चीन से सामने आई इस बीमारी को लेकर देश के लगभग सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं।
चीन में फैली Micro Plasma Pneumonia और Influenza Flu को लेकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
अब अलर्ट के बाद बागेश्वर जिले में दो बच्चों में इन्फ्लूएंजा फ्लू जैसे लक्षण देखे गए हैं। दोनों के सैंपल जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) भेजे गए हैं और जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
रिपोर्ट 4 से 5 दिन में आ जाएगी
बागेश्वर में बुधवार के दिन जिला अस्पताल में दो बच्चों को लाया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण की आशंका को देखते हुए डॉक्टर ने सैंपल सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में जांच के लिए भेजे हैं।
जांच रिपोर्ट 4 से 5 दिन में आ जाएगी। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा कि यह Virus वही है या फिर नहीं है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है।
सरकार अलर्ट मोड पर
उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारी और CMO को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा Alert Mode पर रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव और राजेश कुमार ने आदेश जारी करते हुए सभी को हिदायत दी है कि बीमारी के प्रति पूरी तरह से सतर्क रहें, हॉस्पिटलों में व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से रखी जाए और किसी भी चीज के प्रति लापरवाही न बरती जाए।
अस्पतालों के लिए आदेश
बताया जा रहा है कि इस बीमारी के पांचवें Stage में Oxygen की जरूरत होती है। इसको लेकर प्रदेश भर के तमाम अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है।
सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की पूरी मात्रा रखने को कहा गया है। साथ ही वेंटिलेटर व अन्य सामानों को भी तैयार रखने के आदेश दिए गए हैं। अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) भी बनाए गए हैं।