मुंबई: Bollywood के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की शख्सियत ही ऐसी है कि वो फिल्में ,फैंस और फीमेल से घिरे रहते हैं।
कोई भी अवॉर्ड फंक्शन (Award Function) सलमान की मौजूदगी के बिना पूरा नहीं होता।
जी हां, हाल ही में हुए आइफा में ये नजारा देखने लायक था लेकिन उस Event का एक और हाईलाइट प्वाइंट (Highlight Point) था और वो इन तस्वीरों में दिखा।
जहां सलमान खान एक खूबसूरत हसीना के साथ नजर आए। आखिरकार कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl)।
आपको बता दें कि ये कोई आम चेहरा नहीं बल्कि मिस इंडिया टूरिज्म (Miss India Tourism) और एक्ट्रेस रुपाली सूरी हैं, जो हाल ही में आइफा गयी थी और वहीं पर बैक स्टेज पर सलमान खान के साथ ये यादगार पल कैप्चर हो गया।
बहुत जल्द रुपाली बड़े पर्दे पर
रूपाली सूरी (Rupali Suri) TV इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। दिवंगत अभिनेता विक्रम गोखले से उन्होंने Acting के गुर सीखे हैं और भारत दाभोलकर के प्ले में दिखाई देंगी।
पिछले साल आइफा बैकस्टेज पर रुपाली ने वरुण धवन के साथ भेड़िया की आवाज निकालने की तकनीक सीखी थी। बहुत जल्द रुपाली बड़े पर्दे पर अपनी अद्भुत अदाकारी से फैंस का दिल जीतने के लिए आने वाली हैं।