रांची: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) का बुधवार से 3 दिवसीय आम महोत्सव शुरू होने जा रहा है।
27 से 29 जून तक शहीद चौक स्थित झारखंड राज्य सहकारी बैंक परिसर (Jharkhand State Cooperative Bank Complex) में इसका आयोजन होगा।
इसमें NABARD द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में क्रियान्वित बाड़ी परियोजना और किसान उत्पादक संगठन (FPO) के किसान शामिल होंगे।
इन जिलों से प्रतिभागी शामिल
बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, साहिबगंज, देवघर, गुमला, लातेहार, खूंटी और गिरिडीह जिलों से प्रतिभागी शामिल होंगे।
महोत्सव में खास तौर से मालदा, आम्रपाली, मल्लिका, दशहरी और हिमसागर आम की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी सह बिक्री की जायेगी।
महोत्सव में NABARD की वित्त पोषित परियोजनाओं में से प्रतिभागी किसान शामिल होंगे।