कोरोना संक्रमण से उबरे नड्डा, ट्वीट कर दी जानकारी

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। उन्होंने स्वयं यह जानकारी देते हुए अपने शुभचिंतकों का आभार जताया।

नड्डा ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “ मैं अपनी बीमारी के दौरान सभी को उनकी शुभेच्छाओं, प्रार्थनाओं और नैतिक समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।

मेरे परिवार के सदस्य और मैं अब पूरी तरह से कोविड-19 से उबर चुके हैं।

हम पूरे दिल से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरियाऔर उनकी टीम को उनके समर्पण और इन चुनौतीपूर्ण समय में निरंतर सहयोग जारी रखने के लिए धन्यवाद देते हैं।”

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 13 दिसम्बर को नड्डा ने ट्वीट कर खुद के कोराना संक्रमित होने की जानकारी दी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

उन्होंने चिकित्सकों की सलाह पर खुद को होम आइसोलेशन में रखते हुए डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों का पालन किया।

नड्डा से पहले भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व केंद्र सरकार में मंत्री कोरोना से संक्रमित हुए थे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रह्लाद पटेल समेत कई अन्य मंत्री कोरोना से संक्रमित हुए थे।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा व अन्य नेताओं को भी कोरोना हुआ था। ये सभी भी कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं।

Share This Article