Neighbor Murder : शनिवार को पिस्का नगड़ी थाना क्षेत्र के कुंबाटोली (Kumbatoli) गांव में भरत सांगा नाम के हैवान ने अपने पड़ोस की वृद्धा बिरसी मुंडा (65) को टांगी से काटकर मौत के घाट उतार दिया।
उसकी पोती तारा सांगा को भी घायल (Injured) कर दिया।
सूचना मिलने पर नगड़ी पुलिस (Nagdi Police) कुंबा गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए RIMS भेज दिया।
इस संबंध में मृतका की पतोहू परया सांगा ने नगड़ी थाना में आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि डायन बिसाही से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
परया सांगा ने बताया कि भरत सांगा हाथ में टांगी लेकर पहुंचा और मेरे पति मार्शल को खोजने लगा जब उसने बताया कि मार्शल बाहर काम करने गया है तो वह आंगन में खड़े परिवार के अन्य सदस्यों को मारने का प्रयास किया।
सभी डर से घर में भागने लगे तभी दरवाजे के पास उसकी बेटी तारा सांगा गिर गई तो भरत ने टांगी पलटकर उसकी कमर में मारकर उसे घायल कर दिया।
वहीं आंगन में मौजूद वृद्धा सास घर में नहीं घुस पाईं और भरत ने उसके सिर में टांगी से तीन-चार वार कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।