नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल से उच्च सदन में चुनकर पहुंचे क्रमशः एस सेल्वगनबथी और सुष्मिता देव को सदस्यता की शपथ दिलाई।
सेल्वगनबथी ने तमिल में शपथ ली और सुष्मिता देव ने बंगाली में शपथ ली। नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा संबंधित भारतीय भाषाओं में शपथ लेने और सदन की कार्यवाही में बढ़कर हिस्सा लेने का उल्लेख करते हुए सभापति नायडु ने कहा कि यह उच्च सदन की भावना के अनुरूप है।
उन्होंने सदस्यों से सभी 22 अनुसूचित भाषाओं के लिए प्रदान की गई व्याख्या सेवा का लाभ उठाते हुए संबंधित भाषाओं का उपयोग करने का आग्रह किया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा में सदन के उपनेता व अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यसभा महासचिव डॉ पीके रामचार्यालु और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।