रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक स्थित डीएन सिंह (DN Singh) मार्केट के सिंह इंटरप्राइजेज मोबाइल दुकान (Singh Enterprises Mobile Shop) का एस्बेस्टस की छत काट कर चोरी करने का मामला (Theft Case ) मंगलवार को प्रकाश में आया है।
इस संबंध में दुकान के मालिक रूपेश सिंह ने नामकुम थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
CCTV में चोरी की घटना कैद
दुकान के मालिक रूपेश सिंह ने बताया कि सोमवार को दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे। मंगलवार को दुकान खोला, तो देखा कि चोरों ने एस्बेस्टस सीट (Asbestos Seat) को काट कर लगभग लगभग डेढ़ लाख रुपये के मोबाइल की चोरी कर ली है।
घटना की सूचना पर नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि CCTV में चोरी की घटना कैद हो गयी है। पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।