नामकुम BEEO की पत्नी के गले से दिनदहाड़े चेन छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

Central Desk
2 Min Read

Namkum Chain snatched : रांची के नामकुम (Namkum ) थाना क्षेत्र के चायबगान में शनिवार की शाम करीब 6 बजे नामकुम BEEO जयमंगल लोहरा की पत्नी सावित्री देवी के गले से चेन छीन कर बाइक सवार फरार हो गया।

चेन की कीमत लगभग एक लाख रुपये है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने घर के बगल की दुकान से मच्छर भगानेवाली अगरबत्ती खरीद कर घर लौट रही थी।

इसी दौरान पहले से मास्क लगाकर खड़े एक युवक ने गले से चेन छीनकर बाइक से भाग निकला। पीड़िता ने बताया कि शोर मचाने पर आसपास की महिलाएं मौके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक फरार हो चुका था।

मोहल्ले में गश्ती बढ़ाने की मांग

घटना की सूचना पाकर ASI संजय पासवान मौके पर पहुंचे और आसपास के CCTV को खंगाला और छानबीन शुरू कर दी। सावित्री देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पति को नामकुम BEEO का पदभार मिला है। उन लोगों ने 15 दिन पहले यहां शिफ्ट किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गश्ती बढ़ाने की मांग की है। जिसके बाद अब गली में घुसने वाले अंजान लोगों को पकड़कर पूछताछ की जाएगी और संदिग्धों को पीटा भी जाएगा तभी जाकर दिनदहाड़े अपराध करने वालों पर अंकुश लगेगा।

Share This Article