नामकुम पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा के साथ एक को किया गिरफ्तार

जांच के क्रम में कंटेनर चालक और अन्य शामिल तस्कर फरार हो गए।

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: नामकुम पुलिस (Namkum Police) ने 34.80 क्विंटल डोडा (नशीला पदार्थ) लदा कंटेनर को जब्त किया है।

कंटेनर (Container) का स्कॉट कर रहे सनिका पाहन को गिरफ्तार किया है।

रांची पुलिस (Ranchi Police) ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सापारोम से कंटेनर में प्रतिबंधित डोडा (Banned Doda) ले जाया जा रहा है।

इस पर पुलिस ने जांच की। जांच के क्रम में कंटेनर चालक और अन्य शामिल तस्कर फरार हो गए।

कंटेनर की जांच की गई जिसमें 50 पेटी आलु चिप्स के पीछे 193 बोरा में 34.80 क्विंटल डोडा (Quintal Doda) बरामद किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article