Namkum Short Circuit: नामकुम (Namkum) थाना क्षेत्र के नामकुम बाजार चौक स्थित हुनमान मंदिर के समीप दुकान में मंगलवार अहले सुबह करीब तीन बजे आग लग गयी।
बताया जाता है कि तीन गुमटी नुमा दुकानों में आग लगी। दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। अगलगी में पूनम देवी की पूजा के सामान और कपड़ा धुलाई की दुकान, शंकर रजक की फल और पूजा के सामान की दुकान और सतेंद्र यादव की पान और जनरल स्टोर की दुकान शामिल हैं। Short Circuit से आग लगी थी।
बताया जा रहा कि एक दुकान में आग लगने के बाद आग ने दो अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इसकी जानकारी Fire Brigade को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड के वाहन वहां पहुंचा और आग पर काबू पाया।
थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि तीन गुमटियों में आग लगी थी। Short Circuit से आग लगी थी। अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।