मोटरसाइकिल से गिरने पर 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल

Central Desk
1 Min Read

Chaibasa Road Accident : चाईबासा (Chaibasa) जिले के गुवा थाना क्षेत्र के नानक नगर निवासी 30 वर्षीय मंटू ग्रांट सड़क दुर्घटना (Road Accident) में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद इलाज के लिए युवक को गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय युवक मंटू ग्रांट अपनी Motorcycle से रिश्तेदार के घर हिरजीहाटिंग गया हुआ था। वहां से रात करीब 9 बजे अपने घर नानक नगर लौट रहा था।

इसी दौरान लालजी हाटिंग पहुंचने पर अचानक से बाइक से उसका संतुलन खो दिया, जिससे Motorcycle सहित वह मुख्य सड़क पर गिर पड़ा।

Motorcycle से गिरने से उसके सर में एवं उसके चेहरे पर काफी चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने गुवा सेल अस्पताल को फोन कर एंबुलेंस मंगाकर उसे Guava Cell Hospital भेजा। जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

Share This Article