नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोनावायरस और नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है,
अब खबर हल्द्वानी शहर से आई है कि यहां बड़ी संख्या में छात्र कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं।
बताया जा रहा है कि पॉल कॉलेज में 93 छात्र कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल में 93 छात्र पॉजिटिव मिले हैं। 2 दिनों के भीतर 182 कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रशासन ने एहतियातन 5 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं और जगह जगह कोविड-19 की सैंपल लेने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। साथ ही बिना मास्क पहने लोगों के ऊपर चालान की कार्रवाई की जा रही है।