देश के 80 करोड़ लोगों को अगले 5 साल तक मिलेगा फ्री राशन, PM मोदी ने…

छत्तीसगढ़ में इसी महीने चुनाव होने वाले हैं। 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होने वाला है

News Aroma Media
3 Min Read

PM Free Ration Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने करोड़ों लोगों को इस दिवाली बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार की फ्री राशन योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाने का ऐलान किया।

योजना के विस्तार का ऐलान ऐसे समय किया गया है, जब एक सप्ताह बाद दिवाली का त्योहार है।

PMGKAY PM Modi announces poor will continue to get free ration for next 5  years - India Hindi News - PMGKAY: अगले 5 साल तक मिलता रहेगा गरीबों को फ्री  राशन, PM

PM ने खुद किया ऐलान

प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने फ्री राशन स्कीम (Free Ration Scheme) को पांच साल बढ़ाने का ऐलान किया।

छत्तीसगढ़ में इसी महीने चुनाव होने वाले हैं। 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होने वाला है। ऐसे में PM मोदी के ऐलान को चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

PM Modi Free Ration| पीएम मोदी का बड़ा ऐलान; अगले 5 साल तक देश के 80 करोड़  लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन

80 करोड़ देशवासी उठा रहे योजना का लाभ

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के बाद PM गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी। कोरोना महामारी के बाद Lockdown समेत कई सख्त पाबंदियां लगाई गई थीं। उससे लोगों की आजीविका पर असर हुआ था।

खासकर गरीबों के सामने खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया था। ऐसे में PM मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने गरीब आबादी की मदद के लिए Free Ration Scheme की शुरुआत की थी। बताया जाता है कि इस योजना का लाभ 80 करोड़ देशवासी उठा रहे हैं।

Pm Modi Announces Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana To Be Extended  For Next 5 Years | Free Ration Scheme: 80 करोड़ लोगों को पीएम मोदी ने दिया  दिवाली का तोहफा, 5

प्रधानमंत्री ने कहा…

PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए PM गरीब कल्याण योजना (PM Garib Kalyan Yojana) के बारे में कहा, मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब 5 साल के लिए और बढ़ाएगी। आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा पवित्र निर्णय लेने की ताकत देता है।

2028 तक मिलता रहेगा योजना का लाभ

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत लाभार्थियों को पांच किलो गेहूं या चावल मिलता है। लाभार्थियों को यह अनाज फ्री में मिलता है। केंद्र सरकार ने इसे सबसे पहले 30 जून 2020 को शुरू किया था।

उसके बाद इसे कई मौकों पर बढ़ाया जा चुका है। अभी यह योजना दिसंबर 2023 में यानी अगले महीने समाप्त होने वाली थी। अब 5 साल के विस्तार के बाद लोगों को दिसंबर 2028 तक इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।

Share This Article