भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) के करीबियों में गिने जाने वाले नरेंद्र सलूजा ने BJP का दामन थाम लिया है।
सलूजा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक (Media Co-ordinator) सहित मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष जैसे पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Chouhan) ने सलूजा (Saluja) को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर BJP के मीडिया विभाग के प्रमुख लोकेंद्र पाराशर राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
कुछ दिनों से सलूजा पार्टी के कार्यालय भी नहीं आ रहे थे
बीते कुछ दिनों से सलूजा को पार्टी ने किनारे कर दिया था और उनकी कमलनाथ से भी दूरियां बढ़ गई थी। इतना ही नहीं कमलनाथ ने सलूजा को मीडिया समन्वयक के पद से भी मुक्त कर दिया था।
मगर बाद में हुए फेरबदल के चलते सलूजा को फिर यह जिम्मेदारी मिल गई थी। बीते कुछ दिनों से सलूजा (Saluja) पार्टी के कार्यालय भी नहीं आ रहे थे और यह कहा जा रहा था कि कमलनाथ ने नाराजगी जताकर उन्हें छुट्टी पर भेज दिया था।