NASA Scientist : एलियंस (Aliens) का नाम सुनते ही हमारे दिल दिमाग पर हैरत भरी एक तस्वीर छा जाती है। Aliens की मौजूदगी को लेकर तरह-तरह के दावे हो रहते हैं। कभी उनके यान को देखने की बात सामने आती है, कभी उनके धरती पर उतरने की।
लेकिन कोई भी पुख्ता तौर पर ये नहीं कह सकता है कि Aliens का अस्तित्व (Existence) है भी या नहीं।
मगर अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के वैज्ञानिक ने इनके बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है। उनके मुताबिक, Aliens शायद उस जगह हो सकते हैं, जहां कभी सूर्य नहीं उगता (Sun Rise)। या ऐसी जगह, जहां गर्म लावा फैल रहा हो।
NASA वैज्ञानिक रहीं Dr.Lisa Kaltenge ने अपनी लिखी किताब में इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा, हमने 1992 में पहले ग्रह (Planet) की तलाश की थी। तब से 5000 से ज्यादा एक्सोप्लैनेट (Exoplanet) की तलाश की जा चुकी है। इसमें से 70 ग्रह हैं, जहां जीवन की मौजूदगी लायक चीजें मौजूद हैं।
हालांकि, इनमें से कुछ 17,000 प्रकाशवर्ष हैं। यानी इतनी दूर कि अगर मानव निर्मित सबसे तेज रॉकेट (Fastest Rocket) सभी कोई जाए तब पहुंचने में 69 लाख वर्ष लग जाएंगे। इसके बावजूद, उस जगह पर एलियंस की पहचान मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।
यहाँ हो सकते है एलियंस
डॉ. लिसा ने कहा, एलियंस की तलाश काफी कठिन है। क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि जब वे हमारे सामने हों और हमें घूर रहे हों, तब भी हम उन्हें पहचान न पाएं। एक रिपोर्ट के अनुसार 29 एक्सोप्लैनेट हैं, जहां जीवन होने की संभावना काफी ज्यादा है। ये धरती (Earth) की तरह ही हैं।
लेकिन प्रॉक्सिमा सेंटॉरी (Proxima Centauri) ऐसी जगह है, जहां एलियंस हो सकते हैं। धरती से 4.25 प्रकाश वर्ष दूर स्थित इस जगह पर सूर्य कभी अस्त नहीं होता, कभी उगता नहीं। यह किसी के रहने लायक सबसे अच्छी दुनिया हो सकती है।
दूसरी जगह, कोरोट-7 B Exoplanet हो सकता है। यह पृथ्वी से 489 प्रकाश वर्ष दूर है, लेकिन इससे हमेशा गर्म लावा टपकता रहता है। इंसानों के लिहाज से यह काफी कष्टकारी जगह होगा, जहां जीवन की संभावना न के बराबर है।
लेकिन Aliens की मौजूदगी होने की संभावना यहां भी है। नारंगी बौना’ तारा केपलर-62 पर भी जीवन की संभावना हो सकती है। यह Exoplanet हमारे सौर मंडल से लगभग 980 प्रकाश-वर्ष दूर है। एक प्रकाश वर्ष की दूरी मतलब 30 करोड़ मिल की दूरी।