Bangladesh MP Murder Case : जिंदगी में कभी-कभार दोस्ती के बीच ऐसे विवाद की दरारें पड़ जाती हैं कि दोस्त दोस्त नहीं रह जाता है और अपने दोस्त की जिंदगी को ही तबाह कर देता है।
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार (Anwarul Azim Anar) के साथ भी ऐसा ही हुआ।
उनकी हत्या (Murder) बेहद अत्यंत क्रूर तरीके से उनके दोस्त ने ही कराई थी। दोस्त अख्तरुज्जमां ने मरवा दिया था, जिसके साथ वह सोने का अवैध कारोबार (Illegal Business) कोलकाता (Kolkata) से ही चलाते थे।
बांग्लादेशी एजेंसियों का कहना है कि इसी धंधे के चलते शायद दोनों में विवाद हुआ था और बात में सांसद की हत्या तक जा पहुंची।
अमेरिका (America) में रहने वाले अख्तरुज्जमां ने फिर अपने ही सांसद मित्र की 5 करोड़ टका देकर हत्या करा दी।
कोलकाता में इस हाईप्रोफाइल और वीभत्स हत्याकांड ने स्थानीय प्रशासन को भी हिला दिया।
अब तक कई लोग हो चुके हैं अरेस्ट
इस हत्याकांड को लेकर अब तक कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें से एक जिहाद नाम का कसाई भी है।
उसने ढाका पुलिस और CID को पूछताछ में बताया है कि वह शराब पीकर पूरी रात सांसद के शव को काटता रहा।
उसने पूछताछ में बताया है कि हत्यारे कोलकाता के उस फ्लैट से 4.3 लाख रुपये लेकर निकले।
हत्या में शामिल एक आरोपी मोहम्मद सियाम हुसैन के बारे में कहा जा रहा है कि वह नेपाल में छिपा है और वही यह कैश भी ले गया था।
इंटरपोल की मदद उसे खोजने की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं मुख्य आरोपी अख्तरुज्जमां को लेकर कहा जा रहा है कि वह शायद पहले ही अमेरिका भाग चुका है।
पूरी रात काटता रहा डेड बॉडी को
पूछताछ में मुंबई (Mumbai) में रहने वाले बांग्लादेशी मूल के कसाई जिहाद ने बताया कि वह 13 मई की पूरी रात शव को काटता ही रहा।
उसने ऐसा करने के लिए पहले खूब शराब पी थी। इसके बाद वह सुबह सांसद की ही शर्ट पहनकर बाहर निकला। इसकी वजह यह थी कि खुद उसकी शर्ट में बहुत सारा खून लग गया था।
बंगाल की CID टीम और बांग्लादेश की पुलिस ने सोमवार को सांसद के मर्डर का सीन रीक्रिएट किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सांसद उस फ्लैट में दोपहर को 3 बजे आए थे, जहां उनकी हत्या हुई थी।
उनके साथ शिमुल और फैसल नाम के दो शख्स थे, जो हत्या में शामिल थे। इन लोगों को अख्तरुज्जमां ने ही सांसद की हत्या के लिए सुपारी दी थी।