नई दिल्ली: देश में कोरोना को लेकर जो हालात हैं उस पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है।
वहीं भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने टूलकिट का हवाला देते हुए ट्विटर पर कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं।
संबित पात्रा के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया है। वहीं ट्विटर ने इस ट्वीट को मैनिपुलेटेड बताया है।
18 मई को संबित पात्रा ने ट्वीट कर एक दस्तावेज शेयर किया, जिस पर कांग्रेस का लोगो लगा था।
महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए कांग्रेस का टूलकिट देखें। मदद के नाम पर पीआर अभ्यास अधिक लग रहा है।
आप कांग्रेस का एजेंडा पढ़िए। संबित पात्रा के इसी ट्वीट पर ट्विटर ने एक्शन लिया है।
भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि यह टूलकिट कांग्रेस ने तैयार की है, जिसके जरिए राजनीतिक लाभ लेने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने की तैयारी थी।
टूलकिट का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि टूल किट मामले में कांग्रेस पर जो आरोप लगाया गया है, उसकी जांच की जानी चाहिए।
कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बचाने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ‘फर्जी टूलकिट’ तैयार करने का आरोप लगाया है।
पार्टी के मुताबिक, नई दिल्ली के तुगलक रोड थाने में राजीव गौड़ा और सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है।