पाकुड़: जिला मुख्यालय सहित जिले भर के 118 स्कूलों के 158 वर्गों में शुक्रवार को नेशनल एचीवमेंट सर्वे परीक्षा का आयोजन किया गया।
यह परीक्षा सदर प्रखंड के 50 स्कूलों में संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 1875 बच्चों ने भाग लिया।
एडीपीओ जयेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि जिले भर में नेशनल एचीवमेंट सर्वे परीक्षा में कुल 3,969 बच्चों ने भाग लिया।
जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा ने बताया कि जिले भर के सभी प्रखंडों में नेशनल एचीवमेंट सर्वे परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
साथ ही बताया कि इस परीक्षा में ग्रेड तीन, पांच, आठ एवं दस के चयनित छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। ग्रेड तीन एवं पांच में डेढ़ घंटे की परीक्षा ली गई है।
जबकि ग्रेड आठ एवं दस में दो घंटे की परीक्षा हुई। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की कक्षा के अनुरूप उनकी दक्षता की परख करना ही है।