शैक्षणिक संस्थानों में यौन उत्पीड़न पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने जताई चिंता, राज्यों को लिखा पत्र

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने कोचिंग एवं शैक्षणिक संस्थानों (Educational Institutes) में यौन उत्पीड़न (Sexual Harrasment) की घटनाओं को लेकर चिंता जताई है।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने शुक्रवार को इसी संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों (Chief Secretaries) को पत्र लिखकर अधिकारियों को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए नियमों (Rules) को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है।

आयोग ने अपने पत्र में यह भी अनुरोध किया है कि सभी कोचिंग संस्थानों (Coaching Institutes) को छात्राओं के यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

National Commission for Women - Sakshi

रेखा शर्मा: छात्राओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण करे तैयार

आयोग ने सभी हितधारकों के बीच कार्यस्थल पर महिलाओं के Sexual Harrasment Act, 2013 पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने के लिए भी कहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि काम पर यौन उत्पीड़न के मामले जिम्मेदारी से और प्रभावी ढंग से रिपोर्ट (Repoort) किए जाएं। आयोग ने यह भी कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ये Coacing Center संबंधित अधिकारियों के पास पंजीकृत हों।

आयोग ने यह भी अनुरोध किया है कि केंद्रों को चलाने के लिए जिम्मेदार लोगों की पृष्ठभूमि की जांच की जाए और ये सभी कोचिंग एवं शैक्षणिक संस्थान छात्राओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार करें।

Share This Article