भारत में COVID 19 के 5,554 नए मामले, 18 और मरीजों की मौत

News Alert
2 Min Read

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के 5,554 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,44,90,283 हो गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शनिवार को बताया कि देश में \COVID-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 48,850 रह गई है।

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महामारी से 18 लोगों की मौत हो गई।

इसके साथ ही Covid से मरने वालों की संख्या 5,28,139 पर पहुंच गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है।

देश में अब तक Covid रोधी टीके की 214.77 करोड़ खुराक दी जा चुकी है

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड से पीड़ित होकर ठीक होने वालों की दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों (Patients under treatment) की संख्या में 786 की कमी आई है। दैनिक संक्रमण दर 1.47 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक दर 1.80 प्रतिशत रही।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक 4,39,13,294 लोग संक्रमणमुक्त (infection free) हो चुके हैं। महामारी से होने वाली मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक Covid रोधी टीके की 214.77 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Share This Article