“Gujarat’s ‘Vibration Baba’ Gains Limelight After UP’s ‘Bhole Baba’ : एक के बाद एक बाबा लोगों का जलवा सामने आ रहा है। UP के हाथरस में ‘भोले बाबा’ के सत्संग में हुई भगदड़ की घटना के बाद अन्य बाबाओं को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
इस बीच गुजरात के पंचमहाल जिले से आने वाले भरत माड़ी उर्फ ‘वाइब्रेशन बाबा’ भी सुर्खियों में आ गए हैं। उनका एक Video तेजी से Viral हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि हजारों-लाखों की भीड़ में बाबा स्टेज पर फूलों की सेज में बैठा हुआ है। इस दौरान पहले वह अपने मुंह से जीभ निकालता है, फिर अचानक से लंबी-लंबी सांसें लेकर जोर से हिलने लगता है।
सोशल मीडिया (Social Media) में इस वीडियो को देखने के बाद लोग ‘बाबा’ पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। कुछ लोग उनके भक्तों को बेवकूफ बता रहे हैं, तो कुछ इसे अंधविश्वास का नया खेल कह रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत माड़ी उर्फ ‘वाइब्रेशन बाबा’ (Vibration Baba) को मनाने वाले लोगों को कहना है कि उनमें कोई दैवीय शक्ति है।
उनके शरीर में माता आती हैं। बाबा को करंट वाली माता भी कहा जाता है। वे खौलते हुए तेल में हाथ डालते हैं और लोगों के दुख-तकलीफ को दूर कर देते हैं।
वाइब्रेशन बाबा मंगलवार और रविवार को अपनी गद्दी पर बैठते हैं। बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए आम इंसान से लेकर जाने-माने नेता भी उनके दरबार में पहुंचते हैं। हालांकि, ‘बाबा’ की सच्चाई क्या है? इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते। वीडियो में इसका कोई दावा नहीं किया जा सकता है।