गाजीपुर बॉर्डर: कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे अंदोलन के चलते कुछ महीनों से बंद नेशनल हाइवे-9 को सोमवार सुबह फिर से खोल दिया गया है।
गाजीपुर बॉर्डर पर तीन महीने से अधिक से किसानों का आंदोलन चल रहा है। 26 जनवरी के दिन हुई दिल्ली में हिंसा के बाद से ही दिल्ली पुलिस ने एनएच-9 को दोनों तरफ से बंद कर दिया था।
अब पुलिस ने दिल्ली से गाजियाबाद की ओर आवागमन करने वाले लोगों को राहत दी है। रास्ता खुलते ही सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है।
दरअसल हाइवे बंद होने से लोगों को लंबे रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ता था, जिसके कारण लोगों में काफी उदासीनता थी। दूसरी ओर किसानों का कहना है कि रास्ता हमने बंद नहीं किया है।
इससे पहले दो मार्च को भी इस रास्ते को कुछ घंटे के लिए खोला गया था, लेकिन दोपहर बाद नेशनल हाइवे-9 को पुलिस ने बंद कर दिया था।