रांची: राष्ट्रीय स्तर के शूटर विभूति (Shooter Vibhuti) मंगलवार देर रात खेलगांव चौक (Khelgaon Chowk) पर हुए सड़क दुर्घटना (Road Accident) में गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में उनका बायां हाथ व पैर टूट (Broken) गया है।
विभूति को पहले रिम्स (RIMS) ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिका (Medica) में भर्ती कराया गया है।
आसनसोल में लौट रहे थे विभूति सिंह
Vibhuti Singh के साथ सामने की सीट पर बैठे ड्राइवर (Driver) को भी चोट आई है वो रिम्स (RIMS) में इलाजरत है।
दोनों लोग आसनसोल (Asansol) में संपन्न शूटिंग प्रतियोगिता (Shooting Competition) के बाद रांची (Ranchi) लौट रहे थे।
इसी दौरान खेल गांव चौक पर उल्टी दिशा (Opposite Side) से आ रहे बिहार राज्य परिवहन निगम (Bihar State Transport Corporation) की बस ने जोरदार टक्कर (Collision) मार दी।
हादसा कितना भयानक ये आप गाड़ी का हाल देखकर समझ सकते हैं।
झारखंड पुलिस में कार्यरत है विभूति,
शूटर विभूति सिंह झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) में कार्यरत है।
शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन में भी उनका काफी सराहनीय सहयोग होता है।
वे Jharkhand के युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण (Training) देने के काम में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं।
विभूति के साथ सामने की सीट पर बैठे ड्राइवर को भी चोट आई है। वह रिम्स में इलाजरत है।
आसनसोल में संपन्न शूटिंग प्रतियोगिता के बाद रांची लौट रहे थे । इसी दौरान खेलगांव चौक पर उल्टी दिशा से आ रहे बिहार राज्य परिवहन निगम की बस ने जोरदार टक्कर हो गई।