बोकारो: प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजना अस्थाना (Ranjana Asthana) की अध्यक्षता में आज न्याय सदन व्यवहार न्यायालय बोकारो तथा व्यवहार न्यायालय परिसर तेनुघाट में National Lok Adalat का आयोजन हाईब्रिड मोड पर किया गया है।
साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में जिला विधिक सशक्तिकरण शिविर (Empowerment Camp) का भी आयोजन किया गया।
17 एवं व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में 09 बेंच लगाए गए
प्रधान जिला जज रंजना अस्थाना, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, प्रिजाइडिंग पदाधिकारी लेबर कोर्ट (Labor Court) अनुज कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दुबे एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की।
लोक अदालत में कुल 36 बेंच लगाए गए है, जिसमें व्यवहार न्यायालय बोकारो में 17 एवं व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में 09 बेंच लगाए गए।
विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे
इसमें न्यायालय में लंबित सुलह योग्य आपराधिक मामले, मोटर दुर्घटना दावा, पारिवारिक, राजस्व से सम्बंधित, बिजली बिल, पानी बिल एवं अन्य बिल से सम्बंधित, भूमि अधिग्रहण सम्बंधित सहित अन्य सिविल वाद इत्यादि मामलों को रखा गया।
इस दौरान जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो योगेश कुमार सिंह, CGM दिव्या मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लूसी सोसेन तिग्गा, DLSA सचिव निभा रंजना लकड़ा, PP बार एसोसिएशन (PP Bar Association) अध्यक्ष सहित न्यायिक पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।