सरायकेला-खरसावां में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

News Aroma Media

सरायकेला: नालसा और झालसा (Nalsa and Jhalsa) के निर्देशानुसार सरायकेला-खरसावां जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को चांडिल अनुमंडल न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया गया।

दो अलग-अलग बैंच का किया गया गठन

इस दौरान दो अलग-अलग बैंच का गठन कर मामलों का निष्पादन (Execution of Cases) किया गया। पहले बैंच में एडीजे शचींद्र सिन्हा (ADJ Shachindra Sinha) और दो पैनेल अधिवक्ता और दूसरे बैंच में एसीजेएम डॉ. रवि प्रकाश व दो पैनेल अधिवक्ता शामिल थे।

इस अवसर पर ADJ Shachindra Sinha ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों का दोनों पक्षों के आपसी समझौता के बाद निष्पादन किया जाता है।

लोक अदालत में निष्पादित मामलों में अपील भी नहीं की जा सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि लोक अदालत (Public Court) में मामलों के निष्पादन में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है।