Ranchi Civil Court: रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया गया।
न्यायायुक्त दिवाकर पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान दिव्यांग बच्चे को व्हील चेयर दिया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकिंग, चेक बाउंस, बिजली, पारिवारिक, दीवानी, श्रम, पारिवारिक वाद, उत्पाद, वन विभाग, बिजली, Traffic Challan, भूमि अधिग्रहण, मोटरयान और माप-तौल के अलावा सभी आपराधिक सुलहनीय मामलों को चिह्नित कर उसके निष्पादन के लिए 45 बेंचों पर सुनवाई हुई।
रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DALSA) के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 43 हजार मामले विभिन्न बेंच में सुलह के लिए रखे गये हैं। इसमें 26 हजार मामले न्यायिक और 17 हजार मामले ट्रैफिक के हैं। मामलों के निष्पादन के लिए 45 बेंच बनाये गये हैं।
इस मौके पर रांची DC राहुल कुमार सिन्हा, SSP चंदन कुमार सिन्हा सहित जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।