पाकुड़ में 12 को आयोजित की जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत

News Aroma Media
#image_title

पाकुड़: झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 12 दिसम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ राष्ट्रीय लोक अदालत (वर्चुअल मोड) का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी प्राधिकार के जिला सचिव एस के द्विवेदी ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने बताया कि मौके पर सुलहनीय आपराधिक वाद,एन आइ एक्ट, यू/एस 138 से संबंधित वाद, धन वसूली वाद,मोटर-दुर्घटना क्षतिपूर्ति वाद, बिजली बिल और पानी बिल से संबंधित वाद,पारिवारिक-वैवाहिक वाद,भूमि अधिग्रहण संबंधी विवाद,वेतन, भत्ते, सेवानिवृति आदि से संबंधित वाद,राजस्व वाद-दाखिल खारिज से संबंधित वाद के साथ ही अन्य सिविल वाद, जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से सुलझाया जा सकता है की सुनवाई की जाएगी।

साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत (वर्चुअल मोड) के अलावे इसकी प्री – लोक अदालत कन्सीलिएसन सीटिग्ंस (वर्चुअल मोड) नियमित रुप से 07, 08, 09, 10 और 11दिसम्बर को सम्बंधित न्यायालय में आयोजित की जाएगी।

तदनानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत ( वर्चुअल मो़ड एंव इसके प्री- लोक अदालत कन्सीलिएसन सीटिंग्स में संबंधित पक्ष निर्देशित माध्यम (वर्चुअल मोड)के जरिए उपस्थित होकर अपने-अपने वादों का 12 दिसम्बर के राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए निष्पादन करा सकते हैं।