CJI Warns PIL Filer : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सोमवार को गी डी चंद्रचूड़ की अदालत में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला।
एक पल की सुनवाई के दौरान या नजर सामने आया। CJI ने कहा कि अगर अगली बार इस तरह की कोई भी PIL आई तो मैं भारी जुर्माना लगा दूंगा।
बता दें कि एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी। इस पर मुख्य न्यायधीश ने वकील से सवाल करते हुए कहा कि हमें इस पर सुनवाई क्यों करनी चाहिए।
CJI इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि आप हर हफ्ते ही कोई ना कोई जनहित याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट आ जाते हैं। सरकार को जो भी करना होगा वह तो करेगी ही।CJI ने PIL को खारिज कर दिया। मामला निठारी कांड से जुड़ा था।