नई दिल्ली: भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने संयुक्त राष्ट्र में चिंता जाहिर कर कहा कि आतंकवादी संगठन कोरोना का फायदा उठाकर छोटे बच्चों को भर्ती कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड ने बच्चों को नकारात्मक तौर से प्रभावित किया है, खासतौर से स्कूल बंद होने की वजह से आतंकी इसका फायदा उठाकर उन्हें भर्ती कर रहे हैं।
श्रृंगला ने ये बातें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से आयोजित चिल्ड्रन एंड आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट पर हुई सालाना ओपन डिबेट में कही।
उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में बच्चों की सुरक्षा पर खास ध्यान देने की जरूरत है।
विदेश सचिव ने महात्मा गांधी की कहीं बात का जिक्र कर कहा, “अगर हम इस दुनिया में असली शांति चाहते हैं और अगर हम एक युद्ध के खिलाफ असली युद्ध लड़ना चाहते हैं,तब हमें इसकी शुरुआत बच्चों से करनी होगी।
उन्होंने ग्लोबल टेररिज्म’ को खतरनाक बताकर कहा कि आज के दौर में आतंकवादी गतिविधियों में बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है।
आतंकवादी संगठन इसका फायदा उठाते हैं कि बच्चों को बरगलाना ज्यादा आसान है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए आतंकवाद विरोधी एजेंडा को सख्ती से लागू करने की जरूरत है और सरकारों को बाल संरक्षण के दायित्वों को पूरा करने के लिए और ज्यादा राजनीतिक इच्छाशक्ति से काम करने की जरूरत है।