“Woman Journalist Fined for Mocking Prime Minister”: इटली (Italy) में Social मीडिया पर एक महिला पत्रकार द्वारा देश की PM जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) का मजाक उड़ाने के लिए मिलान की एक अदालत ने 5000 यूरो (4,55,569 रुपये) का हर्जाना देने का आदेश दिया है। न्यूज एजेंसी और अन्य स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है।
इसके अलावा पत्रकार गिउलिया कोर्टेस पर अक्टूबर 2021 में मेलोनी की लंबाई को लेकर किए गए एक ट्वीट के लिए भी 1200 यूरो (109336 रुपये) का Suspended फाइन लगाया गया है।
इस ट्वीट को ‘बॉडी शेमिंग’ के रूप में परिभाषित किया गया। कोर्ट के फैसले पर कोर्टेस ने गुरुवार को X पर लिखा, ‘इटली की सरकार को अभिव्यक्ति की आजादी और पत्रकारिता की असहमति से गंभीर समस्या है।’
तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुए विवाद के बाद मेलोनी ने पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी।