Kolkata Rape case: RG कर अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ Rape and Murder मामले की जांच CBI कर रही है। इस मामले में अब तक जांच एजेंसी ने कई लोगों से पूछताछ की और लगभग दर्जन संदिग्धों की पहचान की है। जिनकी भूमिका इसमें हो सकती है। जिनके खिलाफ और उन लोगों से जुड़े अन्य कनेक्शन को खंगाला जा रहा है।
इस दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मृतक डॉक्टर के माता-पिता से मिलकर कई सवालों की फेहरिस्त तैयार की है, जिससे इस मामले की और बेहतर तरीके से जांच पड़ताल की जा सके। वहीं दूसरी तरफ आज CBI मुख्य आरोपी संजय रॉय का Psycho-Analysis test कराया जाएगा। इसके जरिये CBI संजय रॉय के दिमाग में झांकेगी और इसी वारदात की पूरी सच्चाई का पता लगाएगी।
CBI से जुड़े सूत्र के मुताबिक किसी भी आरोपी का जब साइको-एनालिसिस टेस्ट होता है, तो उसकी प्रक्रिया में करीब तीन से साढ़े तीन घंटे का वक्त लगता है। इस प्रक्रिया के तहत आरोपी की Psychology को जानने के लिए कई तरह का टेस्ट किया जाता है, जिससे कि उसकी आदतों और व्यवहार के साथ-साथ उसकी समझ को भी जानने और समझने का प्रयास किया जाता है।
इस टेस्ट के दौरान मनोचिकित्सक आरोपी से बेहद शांत तरीके से कई तरह के सवाल पूछते हैं, जिससे आरोपी के ज़हन में घूम रही बातों और उसकी आदतों को एक जवाब के तौर पर जानने का प्रयास किया जाता है। इस दौरान उसके गुनाहों से जुड़े कई सवालों को घुमा-फिराकर कई तरह के सवाल किए जाते हैं, जिससे कि गुनाह की असलियत को समझा जा सके।
इस मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सहित अस्पताल के कई सदस्य, Lady Doctor के कई सहकर्मी और वारदात वाले दिन ड्यूटी पर तैनात कोलकाता पुलिस के जवानों और दूसरे निजी गार्ड से पूछताछ की जा रही है। शनिवार 17 अगस्त को ही CBI की टीम दुष्कर्म और हत्या के आरोपी संजय रॉय के घर पहुंची और संजय राय की मां से विस्तार से कई सवालों के जवाब लिए।
बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की तफ्तीश का जिम्मा CBI को सौंप दिया था, जिसके बाद दिल्ली से भेजे गए Additional Director स्तर के अधिकारी के सुपर नेतृत्व में इस मामले की तफ्तीश की जा रही है। इस केस में CBI ने अस्पताल के पूर्व निदेशक संदीप घोष से भी शुक्रवार और शनिवार को कई घंटों तक पूछताछ की है।