नई दिल्ली: कोरोना से बचाव के टीके की 20 करोड़ खुराक लगाने वाले देशों में भारत दूसरे स्थान पर है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि अमेरिका के बाद भारत कोरोना टीकों की 20 करोड़ से अधिक खुराक लगाने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है।
भारत ने 130 दिन में यह टीकाकरण पूरा किया। वहीं अमेरिका ने 124 दिन में इतने लोगों को टीका लगाया।
मंत्रालय के अनुसार, कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को व्यापक रूप से करने वाले अन्य प्रमुख देशों में ब्रिटेन भी शामिल है, जिसने 168 दिन में 5.1 करोड़ लोगों को कोविड टीका लगाया है।
वहीं ब्राजील में 128 दिन में 5.9 करोड़ लोगों को और जर्मनी में 149 दिन में 4.5 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।
अब तक लगाए गए टीके की 20 करोड़ से अधिक खुराक
मंत्रालय के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान के 130वें दिन तक 20 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है।
इनमें 15,71,49,593 लोगों को टीके की पहली खुराक और 4,35,12,863 को दूसरी खुराक लग चुकी है।
मंत्रालय के मुताबिक 60 साल से ऊपर वाले वर्ग में 42 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जा चुका है।