कंचनजंगा ट्रेन दुर्घटना में 15 लोगों की मौत, 60 घायल, इस गलती के कारण हुआ हादसा

Digital Desk
2 Min Read

Kanchenjunga Train Accident : सोमवार की सुबह सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) मालगाड़ी की टक्कर के चलते हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि मानव गलती के चलते यह हादसा हुआ था।

इस घटना में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। 60 लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल, राहत कार्य जारी है। आशंका जताई जा रही है कि करीब 100 लोग डिब्बों में फंसे हो सकते हैं।

मानव गलती के कारण हादसा

रेलवे बोर्ड की CEO और चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने हादसे की वजह पर बात की। कहा, ‘…प्रथम दृष्टया यह पता लगा है कि मानव गलती के कारण ऐसा हुआ था।

पहले संकेत बता रहे हैं कि यह सिग्नल को नहीं मानने का नतीजा था। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के लिए कवच को तेजी से बढ़ाने की जरूरत है।’ घटनास्थल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) समेत रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं।

कंचनजंगा एक्सप्रेस जो अगरतला से सियालदह जा रही थी उसे पीछे से मालगाड़ी ने सिग्नल को तोड़ते हुए टक्कर मारी है। ट्रेन के पीछे का गार्ड का डिब्बा, दो पार्सेल वैन और जनरल डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। रेलवे के ADRM, जिला और राज्य प्रशासन, NDRF, आर्मी बचाव कार्य के लिए वहां पहुंच गए हैं… लगभग 50 लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है।’

- Advertisement -
sikkim-ad

PM ने हादसे पर जताया शोक

ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अशोक जाते हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना दुखद है।

मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।

अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया है। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव कार्य जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं।’

PM कार्यालय ने बताया है कि मृतकों के रिश्तेदारों के 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

 

Share This Article