देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 30 हजार नए मरीज

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। मंगलवार सुबह तक 24 घंटों में कोरोना के कुल 30 हजार, 549 नए मामले सामने आए हैं, वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या इससे अधिक 38 हजार, 887 है। इस बीमारी से 422 नये लोगों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में भी थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 1.85 प्रतिशत रही है।

मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़ 16 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, इस बीमारी से अबतक चार लाख, 25 हजार, 195 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख 04 हजार 958 है।

वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 03 करोड़ 08 लाख 96 हजार 354 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पिछले दिन के मुकाबले मंगलवार को रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.38 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 16 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।

आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 47.12 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 47.85 करोड़ खुराक दी गई है।

Share This Article