Jharkhand Migrant Missing in Shimla : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में बादल फटने (Cloud Burst) से हुए हादसे में झारखंड (Jharkhand) के चार लोग लापता (Missing) बताए जा रहे हैं।
शिमला के रामपुर के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटने से इलाके में भारी तबाही हुई है।
इस तबाही में कुल 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे में एक की मौत भी हो चुकी है। 33 लापता लोगों की लिस्ट प्रशासन ने जारी की है।
इन 33 लोगों में चार झारखंड के प्रवासी मजदूर हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बादल फटने की जानकारी मिलते ही रामपुर उपमंडल प्रशासन, NDRF,CISF, होमगार्ड और मेडिकल टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
झारखंड के जो प्रवासी मजदूर लापता हैं, उनमें ममता, मुस्कान, रूपाली देवी, अंजली शामिल हैं।
ये सभी झारखंड के किस इलाके की रहने वाली हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।