केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे के कार्यालय की तलाशी लेने वाले 5 पुलिसकर्मी निलंबित

Digital News
1 Min Read

मुंबई: केंद्रीय राज्यमंत्री के जालना स्थित कार्यालय की अवैध तरीके से तलाशी लेने पर 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित पुलिसकर्मियों में पुलिस उपनिरीक्षक खुशाल सिंह काकरवाल, पुलिस निरीक्षक युवराज सुभाष पोठरे, पुलिसकर्मी मंगलसिंह रायसिंह सोलंके, सचिन उत्तमराव तिड़के व शाबान जलाल तड़वी शामिल हैं। मामले की गहन जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार इन सभी पुलिसकर्मियों ने 11 जून को जालना स्थित जाफराबाद में केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे के कार्यालय में जाकर अवैध तरीके से तलाशी ली थी।

उस समय इन पुलिसकर्मियों ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से गाली-गलौच भी की थी।

इसकी जानकारी मिलते ही रावसाहेब दानवे ने मामले की शिकायत जालना जिले के पुलिस अधीक्षक विनायक देशमुख के पास की और कार्रवाई का ब्योरा भी मांगा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी शिकायत के बाद विनायक देशमुख ने सोमवार देर रात इन पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Share This Article