नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 56 अधिकारियों एवं कार्मिकों को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न पुलिस पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।
बीएसएफ के प्रवक्ता राजकुमार पाठक ने शनिवार को बताया कि इन सम्मानित जनों में चार जवानों को ‘वीरता के लिए पुलिस पदक’ से, पांच कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक’ और 47 कार्मिकों को ‘सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक’ से सम्मानित किया जायेगा।
वीरता के लिए चार पुलिस पदक
बीएसएफ की 47वीं बटालियन के बहादुर सीमा प्रहरियों सरोज कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट स्वर्गीय आरक्षक गुरनाम सिंह और आरक्षक लखविंदर सिंह को उनकी विलक्षण युद्ध कौशल, कुशल नेतृत्व और अनुकरणीय वीरता के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा उनकी बहादुरी के लिए ‘वीरता के लिए पुलिस पदक’ से सम्मानित किया जा रहा है।
इन तीनों बहादुर सीमा प्रहरियों ने जम्मू और कश्मीर के अंतर्गत भगवानपुरा क्षेत्र में शुरू किए गए एक ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिद्दीन के खूंखार कमांडरों को निष्प्रभावी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
सीमा सुरक्षा बल की 64वीं वाहिनी के अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात नम्बर 141612258 आरक्षक अनीसुर रहमान को उनके विलक्षण युद्ध कौशल, अद्वितीय साहस और अनुकरणीय वीरता के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा ‘वीरता के लिए पुलिस पदक‘ से सम्मानित करेगी।
भारत- बांग्लादेश सीमा पर तैनात रहते हुए आरक्षक अनीसुर रहमान ने न केवल तस्करी के प्रयास को विफल किया बल्कि एक सीमा प्रहरी के अनुरूप अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में ना सोचते हुए साहस से काम किया और अपने सहयोगी आरक्षक अश्वनी कुमार को जिसे लगभग 25बदमाशों/तस्करों ने चारों तरफ से घेर लिया था, उसकी भी रक्षा की और तस्करों को भागने पर मजबूर किया।
विशिष्ट सेवा के लिए 5 राष्ट्रपति पुलिस पदक
बृजेश कुमार मेहता महानिरीक्षक, चमन राणा महानिरीक्षक, डॉ. तपन बिश्वास महानिरीक्षक (मेडिकल), अशोक कुमार उपनिरीक्षक और पी.वी. गिरीवासन सहायक कमांडेंट।
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक: 47
चाऊ पिलोन मूंगलंग मूंगलंग कमांडेंट, मुख्यालय पनीसागर, विरेंद्र कुमार गिरि, सेकेंड-इन-कमांड टीसी एंड एस, हजारीबाग, देव ब्रत नेगी, कमांडेंट, मुख्यालय उदयपुर बागमा,के गणेशी, कमांडेंट (आईटी) स्टाफ ऑफिसर, एसटीएस-एन/दिल्ली,सतविंदर सिंह सूदन कमांडेंट, मुख्यालय फिरोजपुर,डॉ. प्रसून मैती कमांडेंट (मेडिकल), एफटीआर मुख्यालय दक्षिण बंगाल,घनश्याम दास, सेकंड-इन-कमांड, 177 बटालियन बीएसएफ, जसकरण सिंह, सेकेंड-इन-कमांड, 96 बटालियन बीएसएफ,कुलदीप राजू सेकंड इन कमांड, 10 बटालियन बीएसएफ, सतपाल सिंह, सेकेंड इन कमांड (वर्क्स), मुख्यालय विशेष पुलिस महानिदेशक चंडीगढ़ (पश्चिमी कमान) बीएसएफ आदि।