भूलवश भेड़-बकरियों की तलाश करते हुए भारतीय इलाके में में पहुंचा पाकिस्तानी नागरिक

Digital News
4 Min Read

बाड़मेर: भारत पाकिस्‍तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर शनिवार देर रात्रि भारतीय इलाके में घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ लिया।

भूलवश भेड़-बकरियों की तलाश में भारतीय इलाके में आने की पुष्टि होने के बाद इसको वापस फ्लैग मीटिंग के जरिए रविवार शाम को पाकिस्‍तानी रेंजर्स को सौंप दिया।

सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की मुनाबाव फॉरवर्ड सीमा चौकी के गश्ती दल ने शनिवार देर रात्रि करीब दो बजे पाकिस्तान की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति को भारतीय सीमा के अन्दर आते हुए देखा।

इस पर भारतीय गश्ती दल ने उसको चुनौती दी तथा रात्रि लगभग 02.55 बजे संदिग्ध घुसपैठिये को अपने कब्जे में ले लिया।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक ने शुरुआती पूछताछ में अपना नाम मोहिब अली पुत्र सुमार अली, आयु लगभग 65 वर्ष निवासी गांव भोमरानी, पाकिस्तान का होना बताया।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह स्थान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर पाक पोस्ट गाजी कैम्प के नजदीक है।

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपनी भेड़-बकरियां ढूंढते हुए भूल वश भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था।

पाक नागरिक से पूछने पर बताया कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, जिस पर सीमा सुरक्षा बल ने उसे दवाइयां भी उपलब्ध करवाई। उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है।

उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि फ्लैग मीटिंग के दौरान पाक कमांडर ने उसके मेडिकल दस्तावेज और पहचान पत्र दिखाए।

इसके अलावा उन्होंने मोहिब अली के पहचान संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराये। सीमा सुरक्षा बल एवं पाक रेंजर्स के मध्य फ्लैग मीटिंग सौहार्दपूर्ण ढंग से चली।

इस दौरान पूर्णतया कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया। गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर पाक नागरिक को मानवीयता के आधार पर रविवार शाम को सीमा सुरक्षा बल ने उसे पाकिस्तान रेंजर्स को सुपुर्द कर दिया।

इधर, इससे पूर्व में एक भारतीय नागरिक गेमराराम मेघवाल पुत्र जामाराम मेघवाल, उम्र 19 वर्ष निवासी कुम्हारों का टिब्बा पांच नवम्बर 2020 को भूल वश अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था, जिसको पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया था।

उसकी वतन वापसी के लिए सीमा सुरक्षा बल तथा विदेश मंत्रालय भारत सरकार प्रयासरत है।

पाकिस्तान रेंजर्स ने बताया कि पूर्णतया जांच के उपरान्त ही भारतीय नागरिक को वापस किया जाएगा। गेमराराम के वृ़द्ध माता-पिता व परिजन उसका बेसब्री से लौटने का इन्तजार कर रहे है।

इसी तरह दो अप्रैल 2021 को शाम करीब 5 बजे एक आठ वर्षीय पाकिस्तानी बालक करीम पुत्र दमन खान, निवासी नगरपारकर, जिला थारपारकर गलती से सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया।

यहां सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने रो रहे बालक को देखा तो उन्होंने उसे खाना खिलाया और पूछताछ करने पर उसने पाकिस्तानी होना बताया।

इसके पश्चात सीमा सुरक्षा बल एवं पाकिस्तान रेंजर्स की फ्लैग मीटिंग के बाद बालक को वापस सौंप दिया था।

Share This Article