दक्षिणी दिल्ली में एक स्कूल को धमकी भरा मिला मेल, 14 साल के बच्चे ने…

दक्षिणी दिल्ली के ग्रैटर कैलाश के समरफील्ड स्कूल (Summerfield School) को धमकी भरा मेल मिलने के मामले में बड़ी बात सामने आई है।

Digital Desk
2 Min Read

School in South Delhi Received a Threatening mail: दक्षिणी दिल्ली के ग्रैटर कैलाश के समरफील्ड स्कूल (Summerfield School) को धमकी भरा मेल मिलने के मामले में बड़ी बात सामने आई है।

धमकी भरा यह मेल 14 साल के बच्चे ने किया था। बच्चे ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने ये मेल इसलिए किया था, क्योंकि उसका स्कूल जाने का मन नहीं था। Delhi Police मामले में जांच कर रही है।

जांच करते हुए जब पुलिस ने Technical Things पर गौर किया और हर सिरे को पकड़कर आगे बढ़ी तो पुलिस जांच की दिशा इस अजीब मोड़ पर आ पहुंची, जहां से चौंकाने वाली बात सामने आई। पुलिस मेल करने वाले आरोपी के तौर पर 14 वर्षीय एक बच्चे को Identify किया। इस बच्चे से गहन पूछताछ कई गई तो उसने कहा कि, उसका स्कूल जाने का मन नहीं था, इसलिए मेल किया। उसने यह भी बताया कि मेल में दो और स्कूलों का जिक्र इसलिए किया था ताकि मेल जेनुइन लगे। फर्जी न लगे। दिल्ली पुलिस अभी भी मामले में जांच कर रही है।

बता दें कि, शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के ग्रैटर कैलाश के समरफील्ड स्कूल (Summerfield School) को धमकी भरा मेल आया था। इस मेल में स्कूल में बम रखे होने की धमकी दी गई थी। यह ईमेल रात 12.30 बजे किया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह 8।30 बजे स्कूल प्रशासन ने ईमेल देखा। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।

इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई पुलिस ने स्कूल को खाली कराकर जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस पहले ही इस धमकी भरे मेल को Hawks कह रही थी, लेकिन इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article